World Bank Team Visited Raj Bhavan विश्व बैंक के दल ने किया राजभवन का दौरा

0
342
World Bank Team Visited Raj Bhavan

World Bank Team Visited Raj Bhavan

आज समाज डिजिटल, शिमला
विश्व बैंक के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हार्तविग शाफर की अध्यक्षता में एक दल ने बुधवार को राजभवन का दौरा किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव विवेक भाटिया ने हार्तविक शाफर व विश्व बैंक के दल का स्वागत किया।
विवेक भाटिया ने दल के सदस्यों को राजभवन, जो एक धरोहर भवन है, के ऐतिहासिक महत्व से अवगत करवाया। उन्होंने बार्नस कोर्ट भवन से जुड़ी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की जानकारी दी।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर होने के कारण हार्तविग शाफर ने वीडियो कॉल के माध्यम से राज्यपाल से बातचीत की तथा राजभवन में उन्हें दिए गए सम्मान का आभार व्यक्त किया।

Read Also : Wao Mart Launched प्रदेश में 27 हजार महिला स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे : वीरेंद्र कंवर

Read Also : Himachal News In Hindi एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 22वीं बैठक में 2989.44 करोड़ रुपए निवेश के 24 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान

Connect With Us : Twitter Facebook