रेडक्रॉस भवन में मनाया विश्व एड्स दिवस

0
293
World AIDS Day celebrated at Red Cross building
World AIDS Day celebrated at Red Cross building

प्रवीण वालिया, करनाल:

उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी करनाल अनीश यादव के मार्गदर्शन में वीरवार को रेडक्रॉस भवन में विश्व एड्स दिवस मनाया गया।

50 महिलाओं को राशन किट की वितरित

जिला रेडक्रॉस सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में टीआई प्रोजेक्ट के अंतर्गत हाई रिस्क पॉपुलेशन (एचआरजी) में 50 महिलाओं को राशन किट वितरित की गई। इसके अलावा समय-समय पर इनके आई.सी.टी.सी. सेंटर सिविल, अस्पताल करनाल में एच.आई.वी. टेस्ट, वी.डी.आर.एल. टेस्ट और आर.एम.सी. रेगुलर मेडिकल चेकअप करवाए जाते हैं और निरंतर हॉट स्पॉट मीटिंग कर इनकी काउंसलिंग की जाती है।

एड्स के प्रति जागरूक

विश्व एड्स दिवस पर आमजन को जागरूक करने के लिए एक रैली भी निकाली गई व एड्स के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस व टीआई प्रोजेक्ट का स्टाफ उपस्थित रहा

ये भी पढ़ें :निबंध लेखन प्रतियोगिता व संगीत गायन विभाग द्वारा संगीत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व अंताक्षरी का आयोजन किया गया

ये भी पढ़ें : डीएवी पीजी कॉलेज बना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की जोनल ,इंटर जोनल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम