Aaj Samaj (आज समाज),World AIDS Awareness Day, पानीपत : जी.टी. रोड स्थित स्थानीय आई. बी.पी.जी. महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब, एनएसएस यूनिट, एनसीसी यूनिट और संस्कारशाला क्लब द्वारा विश्व एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया। “एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, अन्य स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों द्वारा शपथ दिलवाई गई। उन्होंने कहा विश्व एड्स दिवस को मनाने के पीछे का उद्देश्य एड्स को लेकर हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। भारत सन 1988 से 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाता आ रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य मानव यौन संचारित रोगों से युवा पीढ़ी को जागरूक करते हुए मुक्ति दिलाना और समाज को सशक्त करना है। अगर युवा पीढ़ी जागरूक हो जाए तो इस घातक बीमारी से अपने जीवन को बचा सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। एड्स जागरूकता के विषय पर सभी लोगों को एड्स के प्रति जानकारी होना अति आवश्यक है। क्योंकि यह रोग संक्रमित व्यक्ति के खून लेने एवं असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करने से फैलता है, जिसके लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है। इस शपथ आयोजन में डॉ रामेश्वर दास, प्रो. पवन कुमार, प्रो. अश्विनी गुप्ता, डॉ. नीतू मनोचा, लिपिक ममता आदि उपस्थित रहे।