Himachal News : ‘अपराजिता  मैं  चंबा की’ कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित

0
99
'अपराजिता  मैं  चंबा की' कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित
'अपराजिता  मैं  चंबा की' कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश

Himachal News (आज समाज) चंबा : ‘अपराजिता मैं चंबा की’ कार्यक्रम के तहत किशोरियों एवं महिलाओं में माहवारी स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की जागरूकता को लेकर मास्टर ट्रेनरों के लिए बचत भवन में एक दिवसीय  प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को किया गया। कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा गैर सरकारी संगठनों के मास्टर ट्रेनरों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से संवाद करते हुए कहा कि किशोरियों एवं महिलाओं में माहवारी से संबंधित समाज में  प्रचलित  गलत भ्रांतियां को दूर करने के लिए जानकारी एवं जागरूकता  गतिविधियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी एवं अवैज्ञानिक धारणाओं का वर्तमान परिपेक्ष में कोई भी स्थान नहीं होना चाहिए।

उन्होंने जिला में जानकारी एवं जागरूकता गतिविधियों को और अधिक बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए जिला  कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को एक कार्य योजना तैयार करने को निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय स्तर पर प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को जागरूकता गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा। साथ में उन्होंने  सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक माह 28 तारीख को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस आयोजित करने के भी निर्देश दिए।