महिला कॉलेज में बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर कार्यशाला आयोजित

0
320
Workshop on intellectual property rights organized in women's college
Workshop on intellectual property rights organized in women's college

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
साइंस सोसायटी, राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ द्वारा महाविद्यालय में 22 फरवरी बुधवार को ’बौद्धिक सम्पदा अधिकार’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मक्खन सिंह ने कार्यक्रम के विषय पर विस्तार से चर्चा की तथा यह भी बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा जागरूकता मिशन के तहत यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए जा रहे हैं।

मुख्य वक्ता ने बौद्धिक सम्पदा के पांचों प्रकारों पर की विस्तार से चर्चा

जिनकी शुरूआत दिसम्बर 2021 से की गई है। तत्पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अरविंद कुमार एग्जामिनर ऑफ पेटेन्ट एवं डिजाईन (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) बौद्धिक सम्पदा अधिकार विभाग नई दिल्ली रहे। अरविंद कुमार ने बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर विस्तारपूर्वक पी.पी.टी द्वारा जानकारी प्रदान की। उन्होने बौद्धिक सम्पदा के पांचों प्रकारों पर विस्तार से चर्चा की। जिसमें उन्होने बौद्धिक सम्पदा के कॉपीराइट, पेटेन्ट, जी.आई., ट्रेड मार्क को उदाहरण सहित समझाया। उन्होने पेटेन्ट करवाने से संबंधित विभिन्न फॉर्मों की भी जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से पेटेन्ट से स्वरोजगार की सम्भावनाएं बढ़ जाती है, जिसको भारत सरकार द्वारा भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता द्वारा एक बौद्धिक सम्पदा अधिकार से सम्बधित क्विज का भी आयोजन करवाया गया जिसमें सभी ने सजीवता से भाग लिया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम संयोजक डॉ. मक्खन सिंह ने बताया कि महाविद्यालय परिवार के लगभग 255 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करवाया था, सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को ई-प्रमाण पत्र भी दिए जाऐगें। इस अवसर महाविद्यालय के उप प्राचार्य श्री महेन्द्र सिंह, सीनियर प्रोफेसर कविता रानी, डॉ. महेश सिंह, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री विजेन्द्र, डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. रितु कौशिक, श्री सुभाषचन्द, श्री दयानन्द सहित लगभग 120 छात्राएं भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें – मजदूरी करने गए एक युवक की सड़क हादसे में हुई मौत

यह भी पढ़ें –अवैध रूप से गर्भपात करने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

Connect With Us: Twitter Facebook