Kurukshetra News: बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हैप्पी क्लासरूम विषय पर कार्यशाला हुई

0
135
बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हैप्पी क्लासरूम विषय पर कार्यशाला हुई
Kurukshetra News: बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हैप्पी क्लासरूम विषय पर कार्यशाला हुई

कार्यशाला में साठ शिक्षकों ने प्रशिक्षण का लाभ उठाया

Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा निर्देशित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत हैप्पी क्लासरूम विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में जया भारद्वाज (प्रिंसीपल हंसराज पब्लिक स्कूल, पंचकूला) एवं दिव्या कौशिक भसीन (प्रिंसीपल, माता रुक्मणी राय आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल, शाहबाद) उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में साठ शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया। इस कार्यशाला में उक्त विद्यालय के इलावा अक्षरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, धन्ना भगत पब्लिक स्कूल, पूजा मॉडर्न स्कूल एवं अंबाला, करनाल और समालखा विद्यालयों के शिक्षकों ने भी भाग लिया। दोनों रिसोर्स पर्सन ने हैप्पी क्लास रूम के लिये पीपीटी, लैक्चर एवं लघु कथाओं से शिक्षण दिया।

यह भी पढ़ें : कब्जा मुक्त होगी गोचरांद भूमि: श्याम सिंह राणा