A Refinery Based Company से वेतन न मिलने से खफा श्रमिकों ने ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन 

0
405
A Refinery Based Company
काम बंद कर गेट से बाहर बैठे श्रमिक।
  • अधिकारियों के वेतन दिलवाने के आश्वासन के बाद हुए श्रमिक शांत 
Aaj Samaj (आज समाज),A Refinery Based Company, पानीपत : रिफाइनरी स्थित एक कंपनी के श्रमिकों को पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने से ख़फ़ा श्रमिकों ने कंपनी के फेब्रिकेशन यार्ड गेट पर एकत्रित होकर कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। कंपनी अधिकारियों द्वारा शाम तक उनका वेतन दिलवाने के आश्वासन बाद श्रमिक शांत हुए और काम पर लौट गए। पिछले दो महीनों से वेतन न मिलने से क्रोधित सैंकड़ों श्रमिकों ने सोमवार सुबह 8 बजे ब्रिज एंड रूफ कंपनी के फेब्रिकेशन यार्ड के गेट पर एकत्रित होकर कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। श्रमिकों के गेट पर एकत्रित होते ही कंपनी अधिकारियों में हड़कंप मच गया और फेब्रिकेशन यार्ड का गेट बंद करवाया और श्रमिकों को अंदर नहीं घुसने दिया। श्रमिक लगभग 3 घंटे तक गेट पर ही डटे रहे और काम बंद रखा।

 

A Refinery Based Company
श्रमिकों को गेट पर रोकने के लिए बंद किया गया कंपनी का गेट।

ठेकेदार द्वारा हमारा वेतन देने को लेकर आना-कानी की जा रही है

श्रमिकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ठेकेदार द्वारा हमारा वेतन देने को लेकर आना-कानी की जा रही है। आपका वेतन कल मिलेगा, 2 दिन बाद मिलेगा, 4 दिन बाद मिलेगा करते करते 2 महीने का समय गुजर गया है, परंतु हमारा वेतन आज तक नहीं दिया गया। श्रमिकों ने बताया कि हमारे घर में खाने के लिए कुछ भी सामान नहीं बचा है। हमें मजबूर होकर ऐसा काम करना पड़ा। श्रमिकों का गुस्सा सातवें आसमान पर देख कंपनी अधिकारी श्रमिकों को शांत करने के लिए गेट पर पहुंचे। कंपनी अधिकारियों द्वारा उनका वेतन सोमवार शाम तक ही दिलवाने के आश्वासन के बाद ही श्रमिक शांत हुए और काम पर लौट आए।

वर्जन

ब्रिज एंड रूफ कंपनी के अधिकारी जयंत दास ने बताया कि श्रमिकों की पेमेंट करवा दी गई है और सभी श्रमिक काम पर लौट आए हैं।

यह भी पढ़े  : Reliance Foundation : एशियाई खेलों में रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े एथलीटों का जलवा, 12 पदक जीते

यह भी पढ़े  : Haryana Yadav Mahasabha : राकेश यादव बने हरियाणा यादव महासभा के युवा उपाध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook