Himachal News Update : श्रमिकों को मिले योजनाओं का लाभ : धर्माणी

0
85
Himachal News Update : श्रमिकों को मिले योजनाओं का लाभ : धर्माणी
Himachal News Update : श्रमिकों को मिले योजनाओं का लाभ : धर्माणी

कहा, जल्द से जल्द करें मजदूरों की केवाईसी और स्क्रीनिंग

Himachal News Update (आज समाज), बिलासपुर। तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड को पात्र लोगों का केवाईसी या स्क्रीनिंग करने की आवश्यकता है ताकि केवल जरुरतमंद और पात्र व्यक्ति को ही प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि पिछली भाजपा सरकार ने विभाग के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को रोक दिया था, जिसके चलते लंबे समय से लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका।

उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में श्रमिक परिवारों को उसका लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने सरकार बनने के तुरंत बाद ही कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों को मिलने वाली सभी योजनाओं को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया, जिसका लाभ आज प्रदेश के लगभग 4 लाख 50 हजार श्रमिकों को मिल रहा है।

पुराने बिलों का निपटारा जल्द किया जाए

धर्माणी ने बताया कि गरीब कामगार लोगों के लिए पुरानी सभी बिलों और सुविधाओं का निपटारा जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार जनहित में फैसले ले रही है। देखा गया है कि गरीबों के लिए योजनाएं बनाने पर भाजपा फ्रीबीज का आरोप लगती है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री सुख सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने का प्रावधान किया गया, लेकिन भाजपा ने इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भाजपा केवल अमीरों को ही योजनाओं का लाभ देने की पक्षधर है।

यह भी पढ़ें : Virtual Puja in Himachal : वर्चुअल पूजा और लाइव दर्शन नए युग की पद्धतियां : सीएम

यह भी पढ़ें : Himachal Political News : पेंशन के लिए सड़कों पर उतर रहे रिटायर्ड कर्मी : जयराम