पुलिस ने शिकायत पर सुपरवाइजर पर दर्ज किया केस
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले में स्थित एक फैक्टरी में कटर मशीन पर काम करते समय एक कर्मचारी का हाथ कटने का मामला प्रकाश में आया है। घायल कर्मचारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। पुलिस ने घटना के लिए सुपरवाइजर को जिम्मेदार ठहराते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुपरवाइजर ने कटर मशीन पर काम करने का बनाया दबाव
राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह अपने भाई लड्डू कुमार के साथ स्वदेशी उद्योग बहालगढ़ में काम करता है। उसकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक थी। कंपनी में कटर मशीन आॅपरेटर अतुल की तबीयत खराब होने के कारण वह दवा लेने गया था। इसके बाद सुपरवाइजर धर्मबीर ने राहुल से मशीन चलाने का दबाव बनाया, जबकि वह सिर्फ हेल्पर के तौर पर काम करता था।
कहा- नौकरी करनी है तो मशीन चलानी पड़ेगी
सुपरवाइजर ने उस पर दबाव बनाते हुए कहा कि अगर नौकरी करनी है तो मशीन चलानी पड़ेगी। धर्मबीर के दबाव में राहुल ने मशीन चला दी, लेकिन मशीन में आकर उसका हाथ कट गया। घायल अवस्था में उसे सोनीपत के भगवान दास अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित ने कड़ी कानूनी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की
पुलिस ने पीड़ित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। राहुल और उसका परिवार दोषी सुपरवाइजर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग कर रहा है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची