बर्फबारी के बीच खंबो में चढ़ रहे बिजली कर्मी
रमेश पहाड़िया, नाहन:
Workers Engaged In Repairing Electricity By Risking: पिछले 45 घण्टे से जिला के गिरिपार क्षेत्र नोहराधार, हरिपुरधार क्षेत्र के लोग अंधेरे में राते गुजारने को मजबूर हो गए है। बर्फबारी व तेज तूफान से बिजली की लाइनें जमीन पर बिछ गई है।
खराब मौसम में भी कर्मी लाइन ठीक करने में जुटे Workers Engaged In Repairing Electricity By Risking
व्यक्ति में किसी के को पूरा करने की लगन,निष्ठा और जज्बा हो तो कोई भी कार्य कठिन नहीं रहता। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिला के नोहराधार में बिजली विभाग के आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों ने जिन्होंने खराब मौसम में भी पेट्रोलिंग नही छोड़ी।
मंगलवार को खराब मौसम में भी कर्मी लाइन ठीक करने में जुटे रहे। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पिछले पच्चीस साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब बोर्ड के कर्मी खराब मौसम में भी लाईनों को ठीक करने में लगे है व लगी बर्फबारी के बीच खंबो में चढ़ रहे है।
खराब मौसम के चलते बिजली आपूर्ति ठपWorkers Engaged In Repairing Electricity By Risking
बता दें कि पिछले चार दिनों से नोहराधार आदि क्षेत्रों में मौसम खराब बना हुआ है बर्फबारी का दौर जारी है जिससे जहां क्षेत्र के सभी मार्ग अवरुद्ध हुए है वहीं बिजली आपूर्ति भी ठप पड़ी है। मगर नोहराधार व हरिपुरधार में बिजली विभाग में कार्यरत पांच छह नोजवान जवान कर्मी ठंड की परवाह किए बगैर दिन रात बिजली दुरुस्त करने में जुटे हुए है। मंगलवार को इन कर्मियों द्वारा चार दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर को ठीक कर बिजली बहाल कर दी है।
गौरतलब है कि शनिवार से नोहराधार आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का क्रम जारी है तेज तूफान बमव भारी बर्फबारी से बिजली की एचटी व एलटी लाइन समेत खंबे भी क्षतिग्रस्त हुए थे जिससे क्षेत्र के सैंकड़ो गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हुई थी मगर बिजली विभाग की चुस्ती से करीब दो दर्जन से अधिक गांव में बिजली बहाल हो चुकी है।
बिजली विभाग के कर्मियों ने दावा किया है कि आगामी एक दो दिन के भीतर सभी क्षतिग्रस्त हुई लाइनों को दुरुस्त कर बिजली बहाल कर दी जाएगी।
Read Also: Kidnapping and Raping A Woman: महिला का अपहरण कर दुष्कर्म में दो नामजद
Read Also: Read Also: Anganwadi Workers Demonstrated: आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्परों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन