Punjab Breaking News : एकजुट होकर प्रदेश और पार्टी के लिए काम करें : बघेल

0
105
Punjab Breaking News : एकजुट होकर प्रदेश और पार्टी के लिए काम करें : बघेल
Punjab Breaking News : एकजुट होकर प्रदेश और पार्टी के लिए काम करें : बघेल

पंजाब कांग्रेस प्रभारी ने की पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग, पंजाब कांग्रेस प्रधान बदले जाने की अटकलों पर भी लगाया विराम

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंडीगढ़ में सीनियर नेताओं से लेकर जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्टल ने पंजाब कार्यालय में भूपेश बघेल का स्वागत किया। इसके बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल ने कांग्रेस भवन में सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर सह प्रभारी आलोक शर्मा और रविंदर उत्तम राव दलवी भी मौजूद रहे।

2027 विधानसभा चुनाव के लिए जुटने का आह्वान

बैठक में बघेल ने सभी कांग्रेस नेताओं से 2027 की जीत के लिए एकजुट होने की अपील की। भूपेश बघेल ने जानकारी दी कि आज की बैठक में मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि कैसे आने वाले समय में कांग्रेस लोगों के बीच में जाएगी। इस दौरान आॅल इंडिया कांग्रेस के आदेशों को लागू करने के लिए भी रणनीति बनाई गई। इसके अलावा एक साल में पीपीसीसी से लेकर बूथ स्तर तक नई कमेटियों के गठन और सहयोगी संगठनों को सशक्त करने की रणनीति बनाई गई है।

विधानसभा चुनाव में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

आगामी बैठकों में प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें जनता के बीच पहुंचने और जनसमर्थन बढ़ाने के तरीकों पर विचार किया जाएगा। इस बार कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए बघेल का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। भूपेश बघेल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। हाल ही में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को बदले जाने की अटकलें तेज हो गई थीं। इस पर भूपेश बघेल ने स्पष्ट किया कि फिलहाल अध्यक्ष बदलने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सब अफवाहें हैं और इनमें कोई दम नहीं है। कांग्रेस में किसी भी बदलाव का फैसला हाईकमान लेता है। उनके इस बयान से पार्टी में चल रही चर्चा पर विराम लगने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें  : Punjab News : पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी

ये भी पढ़ें  : Punjab Crime News : पुलिस हिरासत से गैंगस्टर के भागने की कोशिश नाकाम