प्रदेश में 65,607 नए मगनरेगा जॉब कार्ड बने, अब तक 2.68 करोड़ मानव दिहाड़ी सृजित की गई
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा है कि गांवों में अधिक से अधिक रोजगार देने के उद्देश्य से मगनरेगा के जॉब कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारियों को कहा गया है कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रखी जाए ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति कार्ड बनवाने से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक 2.68 करोड़ से अधिक मानव दिहाड़ी सृजित किए गए हैं और 7 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
जिलेवार इतने जॉब कार्ड वितरित किए
गांवों में मगनरेगा के जॉब कार्ड बनाने के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पंचायत मंत्री सौंद ने बताया कि फाजिल्का में 434 कैंप लगाकर 8,497 जॉब कार्ड बनाए गए। इसी तरह गुरदासपुर में 443 कैंपों में 8,309 कार्ड, पटियाला में 1,022 कैंपों में 6,984 कार्ड, अमृतसर में 855 कैंपों में 4,850 कार्ड, होशियारपुर में 640 कैंपों में 4,551 कार्ड, जालंधर में 874 कैंपों में 4,013 कार्ड, लुधियाना में 833 कैंपों में 3,642 कार्ड, संगरूर में 421 कैंपों में 3,622 कार्ड, तरनतारन में 575 कैंपों में 3,226 कार्ड और पठानकोट में 421 कैंपों में 2,510 जॉब कार्ड बनाए गए।
इन जिलों में भी मिला योजना का लाभ
मानसा में 216 कैंपों में 2,429 कार्ड, बठिंडा में 318 कैंपों में 1,923 कार्ड, मोगा में 320 कैंपों में 1,820 कार्ड, फिरोजपुर में 385 कैंपों में 1,753 कार्ड, रोपड़ में 611 कैंपों में 1,636 कार्ड, कपूरथला में 435 कैंपों में 1,292 कार्ड, फरीदकोट में 243 कैंपों में 1,238 कार्ड, शहीद भगत सिंह नगर में 192 कैंपों में 801 कार्ड, साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 375 कैंपों में 603 कार्ड, बरनाला में 105 कैंपों में 543 कार्ड, श्री मुक्तसर साहिब में 240 कैंपों में 510 कार्ड, मालेरकोटला में 171 कैंपों में 493 कार्ड और फतेहगढ़ साहिब में 404 कैंपों में 362 नए जॉब कार्ड बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अनाज के स्टॉक को जल्द बदला जाए : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बठिंडा पुलिस ने हथियारों सहित दो अपराधी किए गिरफ्तार