Work on Zojila tunnel started, now there will be twelve months connectivity in Kashmir and Leh: जोजिला सुरंग निर्माण का कार्यशुरू, अब बारह महीने रहेगी कश्मीर और लेह में कनेक्टीविटी

0
318

नईदिल्ली। जोजिला टनल केनिर्माण कार्यके लिए आज पहला ब्लास्ट किया गया। यह ब्लास्ट वर्चअल तौर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नेकिया। श्रीगर से लेह तक हर मौसम में कनेक्टिवीटी बनी रहे इसके लिए 14.15 किलोमीटर लंबी जोजिला टनल का निर्माण किया जा रहा है। यह टनल श्रीनगर, द्रास, कारगिल और लेह को जोड़ने का काम करेगी। इस सुरंग सेश्रीनगर घाटी और लेह के बीच बारह महीने संपर्क बना रहेगा। गौरतलब है कि टनल निर्माण प्रक्रिया में विस्फोटकों का उपयोग कर विस्फोट के जरिए ठोस पदार्थों को हटाया जाता है। बता दें इस परियोजना का महत्वपूर्ण रणनीतिक महत्व है। जोजिला दर्रा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फुट की ऊंचाई पर है और भारी हिमपात के कारण जाड़े में बंद रहता है। वाहनों के परिचालन के हिसाब सेयह मार्गदुनिया में सबसेखतरनाक रास्तों में आता है। यह परियोजना भू-रणनीतिक रूप से संवेदनशील भी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये एशिया की सबसे लंबी टनल है और निश्चित रूप से लद्दाख, लेह और कश्मीर की अर्थव्यवस्था बदलने में इसका उपयोग होगा। हमारे विभाग के सभी लोगों के प्रयासों से इस टनल के काम में हमने करीब 4,000 करोड़ रुपये की बचत भी की है।