क्लीनिकों के डिजिटलाइजेशन पर तेज हुआ काम

0
269
Work intensified on digitization of clinics

नई दिल्ली:

आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार राजधानी में 100 और मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने जा रही है। इन मोहल्ला क्लीनिकों का निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में चल रहा है। इनके शुरू होने के साथ दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या 619 हो जाएगा। सोमवार को इस बाबत उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य विभाग व पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन क्लीनिकों की शुरुआत जल्द से जल्द की जाए।

हर दिल्ली वाले तक प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं की आसानी से पहुंच हो

मनीष सिसोदिया ने कहा कि हर दिल्लीवाले तक प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं की आसानी से पहुंच हो, इसलिए हम जल्द ही 100 नए मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने जा रहे हैं। इन क्लीनिकों का निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में चल रहा है और जल्द ही ये आम जनता के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएंगे। साथ ही, सभी मोहल्ला क्लीनिकों को डिजिटलाइज्ड करने का काम भी तेजी से चल रहा है और बहुत से मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड हो चुके हैं, जहां टेबलेट के माध्यम से मरीजों व उसकी बीमारी से जुड़ी जानकारियां एकत्र की जाती है।

मोहल्ला क्लीनिक किसी भी बीमारी का पता लगाने का पहला पॉइंट

डिप्टी सीएम ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक किसी भी बीमारी का पता लगाने का पहला पॉइंट है। इनके डिजिटलाइज्ड होने के यहां से आने वाले डेटा का प्रयोग दिल्ली में किसी भी स्थान पर किसी बीमारी के पनपने से पहले ही उसका निदान करने के लिए किया जाएगा। साथ ही डॉक्टर को एक क्लिक के माध्यम से ही मरीजों की सारी मेडिकल हिस्ट्री का पता चल जाएगा। इसकी मदद से डॉक्टर मरीज को और बेहतर उपचार दे पाएंगे। स्वास्थ्य संबंधित नीतियों के निर्माण में भी ये डेटा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Connect With Us: Twitter Facebook