कैबिनेट मंत्री ने मिशन रोजगार के तहत 85 व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Punjab News Update (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश सरकार लोगों की भलाई के लिए लगातार प्रयासरत्त है। एक तरफ जहां प्रदेश के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए लगातार योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। वहीं युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए सरकार उन्हें रोजगार मुहैया करवा रही है। यह कहना है कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह का जो नगर निगम कार्यालय में 85 व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद उनको संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में लगभग 51,000 व्यक्तियों को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि आप इस सरकार का हिस्सा बन गए हैं और अब आपको पंजाब के सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभानी है।

उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत और प्रयास करना चाहिए। नव-नियुक्त कर्मचारियों को उन्होंने अपनी नौकरी ईमानदारी और निष्ठा से करने की सलाह दी। डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि ये नौकरियां बिना किसी सिफारिश, भेदभाव, भाई-भतीजावाद और पक्षपात के दी गई हैं।

गुरु नगरी को स्वच्छ व सुंदर बनाएं : धालीवाल

कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप इस पवित्र शहर में नियुक्त हुए हैं, जहां प्रतिदिन 1.25 लाख श्रद्धालु आते हैं। यह आपका कर्तव्य है कि इस शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने के लिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आम जनता की सरकार है और किसी भी प्रकार की समस्या आम लोगों को झेलने नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा चलाए गए मिशन रोजगार के तहत हर विभाग में नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्षता के आधार पर की गई है और केवल योग्यता के आधार पर ही नियुक्तियां की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Alert : पंजाब में आज कई जगह बारिश की संभावना

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की जरूरत : मान