Aaj Samaj (आज समाज), Work Begin In New Parliament Building, नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी के दिन आज नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो गया। साथ ही आज केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र का दूसरा दिन है। पुराने संसद भवन को अलविदा कहने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी सांसद पैदल नए भवन पहुंचे और इसके बाद दोपहर सवा एक बजे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही शुरू की। पीएम मोदी के संबोधन के साथ विशेष सत्र का आगाज हुआ। उन्होंने इस दौरान जी20 शिखर सम्मेलन से भारत की साख को मिली मजबूती का जिक्र किया।
आज सरकार महिला आरक्षण विधेयक लाएगी : मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, आज हमारी सरकार महिला आरक्षण विधेयक लाएगी और इसका नाम नारी शक्ति वंदन अधिनियम होगा। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव तो दूर हैं और जितना समय हमारे पास बचा है, मैं मानता हूं कि यहां जो जैसा व्यवहार करेगा, यह निर्धारित करेगा कि कौन यहां बैठेगा, कौन वहां बैठेगा। जो वहां बैठे रहना चाहता है, उसका व्यवहार क्या होगा, इसका फर्क आने वाले समय में देश देखेगा। केंद्र सरकार ने कहा है कि विशेष के दौरान चार बिल पेश करने की तैयारी में है।
विपक्षी 9 मुद्दों पर घेराव की तैयारी में, अंधीर रंजन के बयान पर हंगामा
विपक्षी पार्टियों ने इस विशेष सत्र में 9 मुद्दों पर सरकार को घेरने का एजेंडा बनाया था। विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं ने बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की थी और इसको लेकर सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें 9 मुद्दे उठाए गए हैं। मंगलवार को इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के बयान पर हंगामा मच गया है। अधीर रंजन ने कहा कि भारत और इंडिया में कोई फर्क नहीं है। हमारे संविधान में लिखा है- वी द पीपुल आॅफ इंडिया। इसमें हिंदू, मुस्लिम, जैन नहीं लिखा है।
यह भी पढ़ें :
- Parliament News: अनुच्छेद 370, तीन तलाक व जीएसटी जैसे बड़े फैसलों के लिए याद रखी जाएगी पुरानी संसद
- Anantnag Encounter Updation: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ जारी
- Baljinder Singh Balli: पंजाब के मोगा जिले में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या
Connect With Us: Twitter Facebook