मनोज वर्मा, कैथल:

Won Gold Medal in Judo: मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र अंशप्रीत सिंह ने जुडो में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल अध्यापकों और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।(Won Gold Medal in Judo) स्कूल पहुंचने पर अंशप्रीत का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। स्कूल पहुंचने पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जीवन रक्षक दल के प्रधान राजू डोहर ने छात्र को सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अंशप्रीत ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कोच ऋतु गागट और अपनी मम्मी अकविन्द्र कौर को दिया। स्कूल प्रबंधक सुरेन्द्र अरोड़ा, प्रिंसिपल सरोज अरोड़ा और स्टाफ द्वारा भी उसे आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं के साथ स्कूल के सभी बच्चे भी उपस्थित थे।

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar 

Connect With Us : Twitter Facebook