Won Bronze Medal in Taekwondo: खालसा कॉलेज के छात्र नीतिन ने ताइक्वांडो में जीता कांस्य पदक

0
462
Won Bronze Medal in Taekwondo
प्रवीण वालिया, करनाल :
Won Bronze Medal in Taekwondo: गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल के छात्र नीतिन ने कुरूक्षेत्र विश्वविालय में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर कॉलेज की उपलब्धियों में एक कड़ी ओर जोड़ दी है। कॉलेज के प्राचार्य डा. मेजर सिंह ने मिठाई खिलाकर छात्र का स्वागत किया एवं कहा कि हमारा कॉलेज खेलों के क्षेत्र में न केवल करनाल में बल्कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में एक प्रतिष्ठित स्थान रखता है।
कॉलेज को इस स्थान पर पहुंचाने में कॉलेज प्रबंधन समिति के पूर्व प्रधान एवं पूर्व सांसद स्व. सरदार तारा सिंह जी का विशेष योगदान रहा है। आज कॉलेज न केवल शिक्षा अपितु खेल, संस्कृति, साहित्यिक, एनसीसी व एनएसएस में भी अनेक आयाम स्थापित कर चुका है। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने इस उपलब्धि के लिए छात्र के साथ-साथ प्राचार्य डा. मेजर सिंह, खेल इंचार्ज डा. देवी भूषण, डीपी वजीर सिंह, डा. जुझार सिंह, मुख्य कोच सुभाष एवं डा. गुरिंद्र सिंह को बधाई दी।