Womens World Cup 2022 ENG vs NZ इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 1 विकेट से दी मात

आज समाज डिजिटल,  नई दिल्ली : 

Womens World Cup 2022 ENG vs NZ : इंग्लैंड महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच विश्व कप 2022 में लीग स्टेज का मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अपने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 203 रनों पर ही ढेर हो गई।

न्यूजीलैंड को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड की कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकी। न्यूजीलैंड की तरफ से मैडी ग्रीन ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने यह मुकाबला 1 विकेट से जीता।

जीलैंड की पारी महज 203 रनों पर ही सिमट गई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत मिली। न्यूजीलैंड की दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 61 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी।

न्यूजीलैंड की तरफ से मैडी ग्रीन ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों की पारी खेली, लेकिन कोई दूसरी बल्लेबाज ग्रीन का साथ नहीं दें सकी और न्यूजीलैंड की पारी महज 203 रनों पर ही सिमट गई। (Womens World Cup 2022 ENG vs NZ) इंग्लैंड की तरफ से केट क्रॉस और सोफी एक्लेस्टोन ने 3-3 विकेट हांसिल किये।

इंग्लैंड ने 1 विकेट से जीता मैच

न्यूजीलैंड की 203 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने दबाव में नजर आई, लेकिन इंग्लैंड की नताली साइवर ने एक छोर पकड़ लिया और 61 रन की शानदार पारी खेली।

नताली साइवर के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने एक बार फिर इंग्लैंड पर शिकंजा कसना शुरू किया, लेकिन आन्या श्रबसोल ने इंग्लैंड को इस रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीत दिला दी। नताली साइवर को अपनी मैच जीताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।