भारत विकास परिषद की महिला शाखा ने की पाठशाला स्कूल के विद्यार्थियों को कॉपी किताब वितरित

0
431
Women's wing of Bharat Vikas Parishad distributed copy books to the students of Pathshala school
Women's wing of Bharat Vikas Parishad distributed copy books to the students of Pathshala school

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भारत विकास परिषद महेंद्रगढ़ शाखा की महिलाओं द्वारा सोमवार को पाठशाला स्कूल में विद्यार्थियों को कॉपी किताबें व खाने का सामान वितरित किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित स्टाफ सदस्यों को शाल व दुशाला उड़ा कर सम्मानित भी किया गया।

Women's wing of Bharat Vikas Parishad distributed copy books to the students of Pathshala school
Women’s wing of Bharat Vikas Parishad distributed copy books to the students of Pathshala school

शाखा की महिला सदस्यों ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र के बारे में, उनके आदर्शों के विषय में तथा परिषद के कार्य संपर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण इनके बारे में जानकारी दी। उन्होंने समय-समय पर पाठशाला स्कूल में पूर्ण रूप से सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया।

महिला सदस्य उपस्थित रही

इस कार्यक्रम में महिला संयोजिका रीना बंटी, उप-महिला संयोजिका मंजू दीवान, प्रांतीय महिला संयोजिका उमा खुराना, अर्चना मेहता, सोनिया जिंदल, इंदिरा नांगलिया, सविता खेड़ी व सुनैना अग्रवाल आदि महिला सदस्य उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें : करनाल में होगा संगीत का बड़ा मुकाबला फिनाले

ये भी पढ़ें :बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा करने के लिए बैठक का आयोजन 3 जनवरी को

Connect With Us: Twitter Facebook