Women’s Team India announced for T20 World Cup 2020: टी20 विश्व कप 2020 के लिए महिला टीम इंडिया का ऐलान

0
383

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप 2020 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। वहीं, स्मृति मंधाना को इस टूनार्मेंट के लिए उपकप्तान चुना गया है। 21 फरवरी से शुरू हो रहे इस आईसीसी टूनार्मेंट आॅस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। ओपनिंग मैच मेजबान आॅस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी शो ग्राउंड में खेला जाएगा।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम में बंगाल की बल्लेबाज ऋचा घोष एकमात्र नया चेहरा हैं। टीम में और किसी नए चेहरे को शामिल नहीं किया गया है। वहीं, हरियाणा की 15 साल की शेफाली वर्मा भी अपने पहले सत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ अच्छे प्रदर्शन के बाद पहली वैश्विक प्रतियोगिता में भाग लेंगी। ऋचा को हाल ही में महिला चैलेंजर ट्रॉफी में उनके अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला, जिन्होंने 26 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 36 रन बनाए थे। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी आॅस्ट्रेलिया कर रहा है। यह टूनार्मेंट 21 फरवरी से 8 मार्च 2020 तक खेला जाएगा। बीसीसीआई ने अपने आॅफिशियल ट्विटर हैंडिल से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया है।
आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में आॅस्ट्रेलिया (डिफेंडिंग चैंपियन और 4 बार की विजेता- 2010, 2012, 2014, 2018), न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी में इंग्लैंड (2009 की चैंपियन), वेस्टइंडीज (2016 चैंपियन), दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड और पाकिस्तान शामिल हैं।
महिला टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी।

आईसीसी महिला 2020 टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल
फरवरी 21- आॅस्ट्रेलिया बनाम भारत (सिडनी शो ग्राउंड)
फरवरी 22- वेस्टइंडीज बनाम क्वालिफायर 2 (वेस्टर्न आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 22- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (वेस्टर्न आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 23- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (वेस्टर्न आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 24- आॅस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका (वेस्टर्न आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 24- भारत बनाम क्वालिफायर 1 (वेस्टर्न आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन)
फरवरी 26- इंग्लैंड बनाम क्वालिफायर 2 (मनूका, ओवल)
फरवरी 26- वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (मनूका, ओवल)
फरवरी 27- आॅस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायर 1 (मनूका, ओवल)
फरवरी 27- भारत बनाम न्यूजीलैंड (जंक्शन, ओवल)
फरवरी 28- दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालिफायर 2 (मनूका, ओवल)
फरवरी 28- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (मनूका, ओवल)
फरवरी 29- न्यूजीलैंड बनाम क्वालिफायर 1 (जंक्शन, ओवल)
फरवरी 29- भारत बनाम श्रीलंका (जंक्शन, ओवल)
मार्च 1- दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 1- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 2 – श्रीलंका बनाम क्वालिफायर 1 (जंक्शन, ओवल)
मार्च 2 – आॅस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (जंक्शन, ओवल)
मार्च 3- पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर 2 (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 3- वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका (सिडनी शो ग्राउंड)
सेमीफाइनल
मार्च 5- (सिडनी शो ग्राउंड)
मार्च 5- (सिडनी शो ग्राउंड)
फाइनल
मार्च 8- (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

  • TAGS
  • No tags found for this post.