Women’s T20 World Cup: If it rains, India will reach the final directly: महिला टी20 वर्ल्ड कप : बारिश हुई तो भारत सीधे फाइनल में पहुंचेगा

0
235

सिडनी। आॅस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप की अंतिम चार टीमें तय हो गई हैं। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले सिडनी में पांच मार्च को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में आॅस्ट्रेलिया की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच सिडनी में गुरुवार को खेला जाएगा। इस मैच के बाद दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और आॅस्ट्रेलिया के बीच होगा। गुरुवार को अगर ये मैच बारिश की वजह से धुल गए तो फिर भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि वो ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीतकर शीर्ष पर रही थी। वहीं अगर बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका और आॅस्ट्रेलिया का मैच धुलता है तो मेजबान आॅस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगी और फिर साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।
गुरुवार को सिडनी में भारी बारिश की आशंका है। मौसम वेबसाइट्स के मुताबिक सिडनी में 5 मार्च को 100 फीसदी बारिश होगी। ये बारिश सुबह 9 बजे शुरू होगी और रात 11 बजे तक मौसम ऐसा ही बने रहेगा। ये खबर टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी है लेकिन इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलिया को इससे बड़ा झटका लग सकता है। सेमीफाइनल के दिन मौसम खराब है और अगर बारिश होती है तो टीम इंडिया को इससे फायदा मिलने वाला है। इसकी वजह उसका ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन है। भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने चारों मैच जीते। टीम ने पहले ही मैच में आॅस्ट्रेलिया को 17 रन से मात दी थी। इसके बाद बांग्लादेश को उसने 18 रन से हराया। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को रोमांचक मैच में 3 रन से हराया और उसके बाद अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से करारी मात दी।
साउथ अफ्रीका ने भी ग्रुप स्टेज में कोई मैच नहीं गंवाया। साउथ अफ्रीका ने पहले लीग मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट, थाईलैंड को 113 रन और फिर पाकिस्तान को 17 रन से हराया। आखिरी लीग मैच बारिश से रद्द हो गया। साउथ अफ्रीका ने अपने ग्रुप में टॉप किया। इसका फायदा अब उसे सेमीफाइनल मैच में मिल सकता है।