Women’s T20: India beat England by 5 wickets, Harmanpreet Kaur won by six: महिला टी20: भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, हरमनप्रीत कौर ने छक्के से दिलाई जीत

0
231

केनबरा (आॅस्ट्रेलिया)। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 42 रन और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि राधा यादव को एक विकेट मिला। इंग्लैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में भारतीय शीर्षक्रम अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सका। 15 साल की शेफाली वर्मा ने 30, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 26 और स्मृति मंधाना ने 15 रन बनाए। वेदा कृष्णामूर्ति (7) और तानिया भाटिया (11) भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं।
आखिरी ओवर में भारत को 6 रन की जरूरत थी। ऐसे में हरमनप्रीत ने शानदार छक्का लगाकर तीन गेंद बाकी रहते (150/5) टीम को जीत दिलाई। इससे पहले इंग्लैंड के शीर्षक्रम के बल्लेबाज चल नहीं सके। सलामी बल्लेबाज एमी जोंस (1) और डैनी वायट (4) जल्दी आउट हो गईं। नताली स्किवर (20) और फ्रान विलयन (7) भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं। इंग्लैंड ने 10 ओवरों में चार विकेट 59 रन पर गंवा दिए। कप्तान हीथर नाइट ने 44 गेंद में 67 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। विकेटकीपर टैमी ब्यूमोंट ने 27 गेंदों में 37 रन बनाए।
हरमनप्रीत ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत ने टीम इंडिया को इंगलैंड के खिलाफ जितवाने के साथ ही टी-20 क्रिकेट में हमवतन मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मिताली राज 12 बार नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को मैच जितवा चुकी हैं। लेकिन अब यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत के नाम हो गया है। इंगलैंड से पांच विकेट से जीत के रन चेज करते हुए हरमनप्रीत कौर की 13वीं कोशिश थी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने टी-20का अपना दूसरा उच्चतम स्कोर अचीव किया।
टी-20 में भारतीय महिलाओं द्वारा पाया गया उच्चतम लक्ष्य
165 – बनाम दक्षिण अफ्रीका, पॉशफेस्टरूम, 2018
148 – बनाम इंग्लैंड, कैनबरा
143 – ईस्ट लंदन, 2018 में बनाम दक्षिण अफ्रीका