महिला कबड्डी प्रतियोगिता में सुखवीर सिंह मलिक रहे मुख्य अतिथि

0
254
Women's Kabaddi organized by Smart Haryana Sports Club
Women's Kabaddi organized by Smart Haryana Sports Club
  • विजेताओं को सम्मान राशि देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
  • डाहर एवं बिंझौल में किया परिवार जोड़ो अभियान
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : गांव डाहर में स्मार्ट हरियाणा खेल क्लब द्वारा आयोजित महिला कबड्डी के मुख्य अतिथि रूप में आम आदमी पार्टी के स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक पहुंचे, जहां आयोजकों ने पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी की खेल नीतियो के बारे में चर्चा भी की। मलिक ने बताया कि दिल्ली में एक खेल यूनिवर्सिटी का निर्माण किया गया, जिससे खिलाड़ियों को बहुत सहूलियत मिली है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर यहां भी खेल को सुधारने के लिए कार्य किये जायेंगे। खेल आयोजकों एवं सभी विजेताओं को सम्मान राशि देकर सहयोग एवं उत्साह बढ़ाया। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी संयोजक एवं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश अनुसार हरियाणा में सरकार बनाने के लिए हरियाणा में परिवार जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है।

38 गांव और 45 कॉलोनियों में डोर 2 डोर कैंपेन कर चुके हैं

अभी तक हलका पानीपत ग्रामीण में 38 गांव और 45 कॉलोनियों में डोर 2 डोर कैंपेन कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखबीर मलिक ने पानीपत ग्रामीण विधानसभा की गांव डाहर एवं बिंझौल में डोर टू डोर कैंपेन किया हलका पदाधिकारी के साथ मिलकर घर-घर जाकर आम आदमी के मूलभूत सुविधाओं पर बारीकी से चर्चा कर रहे हैं। चर्चा हर घर में बिजली, हर घर शिक्षा और हर घर में स्वास्थ्य परिवार महिला सुरक्षा एवं बेरोजगारी पर रही। मूलभूत सुविधाएं सभी के लिए अनिवार्य होनी चाहिए जो कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उपलब्ध होगी। गांव डाहर एवं बिंझौल की जनता में एक अद्भुत उत्साह दिखा। सुखबीर मलिक ने बताया जनता खुद ब खुद दिल्ली और पंजाब के बारे में चर्चा करती दिखी। इस मौके पर प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी एससी राज कुमार मुंडे देवेंन सलूजा, प्यारेलाल गुप्ता,  राजेंद्र राठी, कर्मबीर जाटल, राजबीर, मुकेश शर्मा, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।