आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मिलने आज भारत की महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी उनके कार्यालय में पहुंची। इन महिला खिलाड़ियों में टीम की कप्तान रानी रामपाल, मोनिका, निशा, नवनीत कौर, नवजोत कौर, उदय, शर्मिला और नेहा शामिल थीं। टीम के साथ विधायक रामकरण काला भी थे। विज ने खिलाड़ियों का शॉल ओढ़ाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ओलंपिक जैसी बड़ी खेल प्रतियोगिता में किसी टीम व खिलाड़ी का पहुंचना बहुत बड़ी बात है। ओलंपिक में जाने के लिए कई खिलाड़ियों की ख्वाहिशें होती हैं। खेल में हार-जीत होती रहती है और खेल में इसका कोई महत्व नहीं होता। महत्व इस बात का है कि कितने दमखम के साथ खेली और अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हाकी खिलाड़ियों ने मैचों में दमखम, तकनीक, वैज्ञानिक सूझबूझ के साथ अपने खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मैच नहीं जीत पाए लेकिन इन्होंने अपने खेल के बल पर पूरे देश को एक करने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हॉकी के खेल में अपनी रुचि दिखाई और एक खिलाड़ी को मैच के दौरान चोट लगने पर उससे बातचीत कर हौसला बढ़ाया। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शक्ति का स्रोत हैं और उनसे जो भी मिलता है, उसमें शक्ति का संचार हो जाता है। उनका खेलों की तरफ पूरा ध्यान है इसलिए उन्होंने खेलो इंडिया कार्यक्रम शुरू किया है ताकि अच्छे खिलाड़ी तैयार हो सकें। हरियाणा हमेशा से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता आया है। हम खिलाड़ियों को ओलंपिक में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेता को क्रमश: 6, 4 व 2.5 करोड़ और सरकारी नौकरी व 1 प्लाट देते हैं। उन्होंने कहा कि ये भारतवर्ष में किसी भी राज्य से सबसे बड़ा पुरस्कार है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.