Women’s Football Championship: हरियाणा राज्य सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए 19 मार्च को

0
203
जिला फुटबॉल संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष ओम तंवर।
जिला फुटबॉल संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष ओम तंवर।
  • आरपीएस कॉलेज बलाना में होगा महेंद्रगढ़ की फुटबॉल टीम का चयन

Aaj Samaj (आज समाज), Women’s Football Championship, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा राज्य सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए जिला महेंद्रगढ़ की फुटबॉल टीम का चयन जिला फुटबॉल एसोसिएशन महेंद्रगढ़ द्वारा 19 मार्च मंगलवार को आरपीएस कॉलेज बलाना के खेल ग्राउंड में किया जाएगा । चयन प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे शुरू होगी।

महिला खिलाड़ी अपना-अपना आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लेकर आए। यह चयन सीनियर महिला खिलाड़ियों के लिए है। यह जानकारी आज हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के सदस्य एवं जिला फुटबॉल संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष ओम तंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले सभी महिला खिलाड़ियों को अपना-अपना किट साथ लेकर आना है। उपरोक्त ट्रायल में सभी खिलाड़ियों का जिला महेंद्रगढ़ होना अनिवार्य है।

फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 28 मार्च से मार्च से 31 मार्च तक गुरुग्राम में किया जाएगा

जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप सिंह ने बताया की हरियाणा राज्य सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 28 मार्च से मार्च से 31 मार्च तक गुरुग्राम में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू के नेतृत्व में हरियाणा का फुटबॉल बहुत तरक्की कर रहा है तथा गांव हो या शहर हो लड़का हो या लड़की सभी फुटबॉल खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है। हरियाणा में ऐसोसिएशन द्वारा क्लब कल्चर एवं लीग सिस्टम से हरियाणा के फुटबॉल को बढ़ावा मिल रहा है और बहुत अच्छा रिजल्ट भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने दिया है।

सचिव मनदीप सिंह ने बताया कि हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा गुरुग्राम में अंडर-20 आयु वर्ग की चयन प्रतियोगिता 23 व 24 मार्च को आयोजित होनी है। यह जानकारी देते हुए कि राज्य स्तरीय टीम में भाग लेने से पूर्व खिलाड़ियों को जिला स्तरीय ट्रायल में भाग लेना होगा । यह ट्रायल भी 19 मार्च को आरपीएस कॉलेज बलाना में 9:00 शुरू होगी सभी खिलाड़ी समय पर पहुंचे। अंदर 20 वर्ग के खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड पासपोर्ट साइज दो फोटो और वह खिलाड़ी जिला महेंद्रगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है ।

सभी खिलाड़ी अपना-अपना किट साथ लेकर आए जिला फुटबॉल संगठन द्वारा जिले में से 7 टॉप खिलाड़ियों का चयन करके राज्य की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा वहां पर जिसका भी चयन होता है वह राष्ट्रीय फुटबॉल खेलने जाएगा। सभी खिलाड़ी अपनी पूर्ण रूप से तैयारी करके आए एवं किट साथ लेकर आए।

यह भी पढ़ें : Shyam Baba Dhwaja Yatra : जैतपुर धाम के लिए निकाली गई श्याम बाबा की ध्वजा यात्रा

यह भी पढ़ें : Public Welfare Committee : श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति के उद्घाटन पर उमड़ा महिला समूह