Women’s Equality Day : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में महिला समानता दिवस एवं अध्यापक अभिभावक सम्मान दिवस मनाया 

0
176
Women's Equality Day
Women's Equality Day
Aaj Samaj (आज समाज),Women’s Equality Day,पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में महिला समानता दिवस एवं अध्यापक अभिभावक सम्मान दिवस समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान रहे। विशिष्ट अतिथि गांव थिराना के सरपंच कुलदीप थिराना रहे। उपप्राचार्य आचार्य राजकुमार शास्त्री और आर्य समाज काबड़ी के उपप्रधान ओम दत्त आर्य मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। इस मौके पर कक्षा पांचवी के छात्र अक्षर खन्ना की मां हनी खन्ना और पिता अजय खन्ना और छात्र जय श्रीकृष्णा के पिता एडवोकेट पुनीत कौशल ने बताया कि वे अपने पुत्र को इंजीनियर बनाना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें इस विद्यालय की अध्यापन की कार्यशैली बहुत पसंद आई है और वे अपने अन्य बच्चों का प्रवेश भी अगले वर्ष इसी विद्यालय में करवाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता रेखा शर्मा और पूनम रानी ने सभी अभिभावकों की समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने ऋषि दयानंद स्वामी श्रद्धानन्द और आचार्य बलदेव को भी बार बार याद किया। समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रधान रणदीप कादियान ने कहा कि भारत के चंद्रयान की सफलता वैश्विक अंतरिक्ष के मानचित्र पर भारत की क्षमताओं में नया आत्मविश्वास पैदा करेगी, जिससे एक आदर्श रूप में भी स्थापित किया जा सकेगा। इसलिए सभी छात्रों को पूरे आत्मविश्वास के साथ शिक्षा ग्रहण करके आत्मनिर्भर भारत निर्माण में पूर्ण सहयोग देना चाहिए।