Gurugram News: गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप मामले में महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

0
117
Gurugram News: गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप मामले में महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट
Gurugram News: गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप मामले में महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

घटना के वक्त वार्ड में मौजूद दोनों महिला नर्सों की भूमिका की जांच करने के दिए निर्देश
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक अस्पताल में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप मामले में महिला आयोग ने रिपोर्ट तलब की है। साथ ही महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया ने घटना के वक्त वार्ड में मौजूद दोनों नर्सों की भूमिका की जांच करने के भी निर्देश दिए है। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया गत दिवस पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची थी। उन्होंने अस्पतालों में महिला यौन उत्पीड़न की घटनाओं की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने को भी कहा है। एयर होस्टेस यौन उत्पीड़न मामले के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से उठाए गए कदम के संदर्भ में भी रिपोर्ट तलब की। श्

अस्पताल प्रबंधन को दी चेतावनी

रेणू भाटिया ने अस्पताल प्रबंधन से कहा गया है कि यह पहली और आखिरी वारदात है, इसके बाद किसी महिला के साथ कुछ नहीं होना चाहिए। इस बारे में वे जल्दी ही अस्पताल प्रबंधन से चर्चा करेंगी। उन्होंने प्रदेश के सभी अस्पतालों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम, 3 मई तक बादलवाई, धूलभरी हवाएं व बारिश की संभावना

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आॅल इंडिया टूरिस्ट परमिट की वैधता बढ़ाने की तैयारी में सरकार