Aaj Samaj, (आज समाज),Women’s Commission President Renu Bhatia, करनाल, इशिका ठाकुर :
करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा महिला आयोग अध्यक्ष रेणु भाटिया ने की प्रेस वार्ता , उन्होंने कहा कि वह अपने ब्यान पर अडिग हैं लेकिन उन्होंने कैथल में दिए गए बयान में प्रभु हनुमान का इस्तेमाल करने पर माफी जरूर मांगी हैं , हनुमान भक्तों से मांगी माफी हैं, रेणु भाटिया ने कहा वह खुद प्रभु हनुमान की भक्त हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यकि के मुंह पर जो शब्द होतें है। वह गुस्से में अनायास ही निकल जाते हैं, बयान देते वक्त वह बेहद गुस्से में थी जिसके कारण ऐसा हुआ है। लेकिन किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की उनकी मंशा बिकुल नही थी।
लड़कियों को पहले भी जाकर समझती थी और आगे भी समझाऊंगी कि अपना ध्यान रखें , गलत संगत में ना पड़े, हरियाणा महिला आयोग गंभीर है और 1 साल में 2246 केस में से 1700 केस हल किए हैं ,1 साल में महिलाओं के लिए 75 से ज्यादा कार्यक्रम किए जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है .
अपने बयान में हनुमान शब्द को लेकर मांगी माफी, शिकायतों को लेकर भी जानकारी,लड़कियां होटल के कमरे में हनुमान की आरती करने नही जाती” महिला आयोग की चैयरमेन रेणु भाटिया का यह बयान सुर्खियों में है। हालांकि रेणु भाटिया ने आज PWD रेस्ट हाउस में अपने बयान में प्रयुक्त हुए हनुमान चालीसा शब्द को लेकर दोबारा माफी भी मांग चुकी है लेकिन वे अपने बयान पर अडिग भी है।
करनाल पहुंची महिला आयोग की चैयरमेन रेणु भाटिया ने कहा कि मैने अपना बयान वापिस नहीं लिया, मैं अपने बयान पर अडिग हूँ। लेकिन मैंने हनुमान जी का नाम अपने बयान में लिया उसके लिए में क्षमा मांगती हूं। मैं खुद भी एक हनुमान भक्त हूँ। कई बार कुछ शब्द अचानक ही आ जाते है और यह गलती से निकला है।
बोली बोलचाल की आम भाषा है,उन्होंने कहा कि जिस स्थान यानी होटल के कमरे में लड़कियां जाती है और बाद में वहां से आने के बाद लड़को पर इल्जाम लगाती, वहाँ होटल में कोई आरती तो होती नहीं, यह मेरा शब्द था। यह एक प्रेक्टिकल लैंग्वेज है और बोलचाल की एक आम भाषा होती है। उदाहरण के लिए, यदि कोई स्टाफ मेम्बर ऑफिस में धीरे धीरे काम कर रहा है तो उसे कह देते है कि जल्दी जल्दी काम करो, पीके आया है क्या? और मैने उस लहजे में उस भाषा का इस्तेमाल किया था, न कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए।
रेणु भटिया ने कहा उनके पास 2246 केस आये है उसमे से 1700 केस सॉल्व किये है , तो वे केस किस तरह के थे, तो उस सन्दर्भ में मैने यह बात कही थी कि ज्यादातर केस यूथ से संबंधित आये है और जिसमे कुछ शादी से पहले के थे और कुछ शादी के बाद के। जब लड़के लड़कियों या पति पत्नी के संबंध बिगड़ जाते है तो इस तरह से लड़को के ऊपर आरोप लगाए जाते है।
रेणु भाटिया ने कहा कि करनाल के एक गुरुकुल की लड़की की फोन पर किसी लड़के के साथ मित्रता हो जाती है। करीब 6 माह तक लड़की की लड़के से फोन पर बात होती है। उसके लड़का लड़की को फोन पर बोलता है कि अब हमें बात करते हुए 6 माह हो चुके है। क्यो अब हम मिले। जिसके बाद लड़की लड़के से मिलने सोनीपत चली जाती है। जहां पर लड़का लड़की को अपने जीजा के घर ले जाता है और 19 दिन तक उसे अगवाह करके रखता है। इस दौरान आरेपी लड़का लड़की को दिल्ली भी ले जाता है और फेक शादी भी करता है। अब लड़की महिला आयोग के पास पहुंची है तो इस मामले में पुलिस को जांच के आदेश दे दिए है।
दूसरा मामला सामने आया है एक लड़की ने महिला पुलिसकर्मी पर सीआइए पर गंभीर आरोप लगाए है। जिसके चलते कल शाम को आयोग देर रात 11 बजे तक लड़की को साथ लेकर जांच करती है। लड़की के आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी उसे CIA लेकर गई और वहां पर उसे कुसी पर बैठाकर बांध देती है और उसके ऊपर रोलर तक चढ़ावाया जाता है। इसी मामले को लेकर आयोग के सदस्यों ने पुलिस से पूछताछ की और तीनों CIA में लड़की को लेकर जाया गया। वहां पर सभी कमरे दिखाए गए। बाद में लड़की को बाथरूम में लेकर जाया जाता है। जहां पर लड़की ने बताया कि इसी कमरे में उसके साथ यातनांए हुइ है। इस मामले की जांच के लिए SIT गठीत की गई है। जो मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Operation Smile : ऑपरेशन स्माइल के तहत एएचटीयू नारनौल की टीम ने दुकानों पर काम करते 3 बच्चों को किया रेस्क्यू
यह भी पढ़ें :Education minister kanwarpal : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्लाईवुड उद्योग को दी बड़ी सौगात
Connect With Us: Twitter Facebook