नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा आगामी 29 अक्टूबर से मिलने लगेगी। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने गुरुवार को बस में मुफ्त सफर को मंजूरी दे दी है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ”बधाई हो! दिल्ली कैबिनेट ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिला यात्रियों को 29.10.19 से प्रभावी होने वाली मुफ्त यात्रा की मंजूरी दे दी है। मुफ्त सफर के लिए बस कंडक्टरों के पास सिंगल जर्नी पास उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया गया यह क्रांतिकारी कदम है।” बता दें कि सरकार महिलाओं को बस में मुफ्त सफर के दौरान सिंगल जर्नी बस पास जारी करेगी। गुलाबी रंग के इस टोकन की वैल्यू 10 रुपये होगी। जिसका खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। सरकार ने बस में मुफ्त सफर के लिए पहले ही 140 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
कैबिनेट बैठक के बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में यह योजना लागू होगी। यह सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर के शहरों में जाने वाली बसों में भी लागू होगी। साथ ही एनसीआर की महिलाओं को भी इसका फायदा मिलेगा। डीटीसी और क्लस्टर बसों में मिलाकर कुल 40 लाख के करीब लोग रोजाना सफर करते है। इसमें 30 फीसदी यानि 12 लाख के करीब महिला यात्री होती हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई स्वेच्छा से मुफ्त सफर का फायदा नहीं लेना चाहता है तो टिकट लेकर सफर कर सकता है। सरकार ने डीटीसी को मुफ्त सफर के लिए नियमों में जरूरी बदलाव का निर्देश भी जारी कर दिया है। जिससे जल्द से जल्द इसे लेकर अधिसूचना भी जारी की जा सके। इसके अलावा सरकार मुफ्त सफर योजना की निगरानी के लिए जांच टीम भी तैनात करेगी। जिससे टोकन का दुरुपयोग न हो सके। इसके लिए डीटीसी और डिम्ट्स की टिकट चेकिंग टीमें भी बनाई जाएंगी।