भिवानी : तिरंगा यात्रा में महिलाओं की होगी अहम भागेदारी : बबीता तंवर

0
560
people present in the meeting
people present in the meeting

पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक का आयोजन भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष बबीता तंवर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मोर्चा की जिला प्रभारी हेमलता तंवर मुख्यरूप से उपस्थित रही। बैठक में तिरंगा यात्रा और तीज मोहत्व को लेकर विचार विमर्श किया गया और महिलाओं को जिम्मेवारी भी सौंपी गई। बैठक में जिला अध्यक्ष बबीता तंवर ने बताया कि शहीदों के सम्मान में 7 अगस्त को विधायक घनश्याम सर्राफ की अध्यक्षता में शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि यह तिरंगा यात्रा प्रात: 10 बजे वैश्य कालेज के सामने स्थित लाला लाजपतराय चौक से आरंभ होगी जो पूरे शहर में निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि शहीदों के सम्मान में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में महिलाओं की अहम भागेदारी होगी। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को हांसी स्थित शकुंतला गार्डन में प्रात: 10 बजेभाजपा महिला मोर्चा द्वारा तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान व प्रदेश प्रभारी संतोष यादव मुख्यरूप से उपस्थित रहेंगी। बैठक के दौरान प्रदेश महामंत्री मीना परमार, प्रदेश सचिव हेमलता तंवर, कार्यकारिणी सदस्य सुषमा शर्मा व राजबाला श्योराण का फूलमालाओं के साथ अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री चंदा गुप्ता, ओमपति देवी, शकुंतला, कविता, सुदेश शर्मा, मधु तंवर, मुकेश चौहान, सुशिला मेघवाल, सोनिया अत्री, बिमला परमार, कृष्णा, राजेश, सुनीता, ममता पंघाल समेत भी जिला मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी वद कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।