पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार विज की धर्मपत्नी नीरू विज ने विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसंपर्क
Panipat News (आज समाज) पानीपत: पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रमोद कुमार विज की धर्मपत्नी नीरू विज ने गुरुवार को फतेहपुरी चौक व तहसील कैंप सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं। जिनका महिलाएं लाभ उठा रही हैं। भाजपा सरकार ने वीरवार को नॉन स्टॉप हरियाणा सकंल्प पत्र जारी किया हैं। जिसमें भाजपा सरकार महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2100 रुपये देगी। नीरू विज ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में बीजेपी की लहर चल रही है। लोगों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। प्रत्याशी प्रमोद कुमार विज की जीत बहुमत से जीत होगी।

प्रमोद विज भारी मतों से विजयी होंगे

उन्होंने इस चुनाव में प्रमोद कुमार विज के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि उनके जीतने के बाद हलके में विकास कार्य निरंतर चलते रहेंगे। इस बार उनको विश्वास है कि वह भारी बहुमत से विजयी होंगे। लोगों ने उनको समर्थन दिया और कहा कि इस बार प्रमोद विज भारी मतों से विजयी होंगे। इस मौके पर तहसील मंडल अध्यक्ष लवती सेठी, मोहित व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Shakti Rani Sharma: कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण

यह भी पढ़ें :  Kalka Assembly: शक्ति रानी शर्मा को मिल रहा जनता का अपार प्यार, कालका में बहेगी विकास की बयार