दो विभागों की लापरवाही से पिस रही ईदगाह की बस्ती Women Troubled by Water Shortage Jammed
राजकुमार खुराना, तरावड़ी:
Women Troubled by Water Shortage Jammed: कई दिनों से चल रही पानी की किल्लत से परेशान ईदगाह बस्ती में रहने वाली महिलाओं ने आज तरावड़ी की सौंकड़ा पुलिस पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही तरावड़ी थाना के एसएचओ मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं नहीं मानी। महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं से कहा कि नगरपालिका ने बोर लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी है। मंगलवार से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी लेकिन तब तक जन स्वास्थ्य विभाग टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करेगा। इसके बाद महिलाओं का पारा कहीं नीचे आ पाया और उन्होंने जाम खोल दिया।
ईदगाह बस्ती में कई दिनों से नहीं हो रही पानी की सप्लाई Women Troubled by Water Shortage Jammed
जानकारी के मुताबिक कई दिनों से ईदगाह बस्ती में पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी। हालाकि विभाग द्वारा पानी के टैंकर भेजे जा रहे थे लेकिन गर्मी होने के कारण पानी के टैंकर भी लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रहे थे। इससे पहले स्थानीय लोग पानी की आपूर्ति को लेकर बार बार अधिकारियों के दरवाजे पर चक्कर काट रहे थे। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। बताया जा रहा है कि जिस टयूबवैल से ईदगाह बस्ती को पानी की सप्लाई हो रही थी। वही पिछले काफी दिनों से खराब हो गया था।
मंगलवार को पानी की आपूर्ति हो जाएगी बहाल Women Troubled by Water Shortage Jammed
लिहाजा विभाग लोगों की मांग को पूरा करने के लिए नपा विभाग से बोरवैल लगाने के लिए जगह की डिमांड कर रहा था लेकिन नपा विभाग जगह नहीं दे रहा था। जब लोगों ने देखा कि अधिकारी उनकी बात सुनने वाले नहीं हैं तो महिलाएं बच्चों और बाल्टी समेत सौंकड़ा पुलिया पर पहुंच गई। परेशान महिलाओं ने जाम लगा दिया। यहां गौर करने वाली बात यह है कि गर्मी शुरू होने के बाद भी दोनों विभागों के अधिकारियों ने इस समस्या का निदान करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यदि नपा विभाग बोरवैल लगाने के लिए जमीन पहले ही दे देता तो आज महिलाओं को चिलचिलाती गर्मी में जाम न लगाना पड़ता। इधर, जन स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर राजेश मदान ने बताया कि नपा विभाग ने बोरवैल लगाने के लिए जमीन अब उपलब्ध करवाई है जबकि विभाग पहले समय से ही पत्र लिखकर जगह मांग रहा था। सोमवार को बोरवैल लगाने का काम शुरू हो जाएगा और मंगलवार को पानी की आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
Read Also: 23 मार्च को रक्तदान शिविर से मनेगा शहादत दिवस Blood Donation Camp On March 23
READ ALSO : भारत विकास परिषद ने मनाया परिवार मिलन समारोह Parivaar Milan Samaaroh
READ ALSO : सांस्कृतिक मंच के सौजन्य से मना महामूर्ख सम्मेलन Comic Poetry Conference
Connect With Us : Twitter Facebook