Shimla News : महिलाओं ने राज्यपाल को बांधी राखी

0
63
महिलाओं ने राज्यपाल को बांधी राखी
महिलाओं ने राज्यपाल को बांधी राखी
Shimla News (आज समाज) शिमला। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विभिन्न संगठनों से जुड़े सदस्यों ने राजभवन आकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को राखी बांधकर शुभकामनाएं दी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पंथाघाटी तथा सुन्नी केन्द्र की ब्रह्माकुमारियों ने राज्यपाल को रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना की। रोटरी क्लब शिमला के सदस्यों तथा शिमला जिले के बसंतपुर के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भी रक्षा सूत्र बांधकर राज्यपाल के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों एवं अन्य सदस्यों ने भी राज्यपाल को बधाई दी तथा राखी बांधी।
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का यह पावन त्यौहार हमें अपनी उच्च परम्पराओं एवं मूल्यों से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है। राज्यपाल ने सभी को इस पावन त्यौहार की शुभकामनाएं भी दी। राज्यपाल ने उन्हें पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।