भारतीय महिला टीम लगातार तीसरी और कुल 5 बार सेमीफाइनल में पहुंची

0
307
Women T20 World Cup 2023

आज समाज डिजिटल, Women T20 World Cup 2023 : दक्षिण अफ्रीका में चल रहे टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सोमवार को अपने ग्रुप में भारतीय टीम ने अंतिम मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला जिसमें उसे डकवर्थ-लुइस मैथड के आधार पर 5 रन से विजयी घोषित किया गया। इसके साथ ही टीम इंडिया अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंच गई। गु्रप मैचों में भारतीय टीम को एकमात्र हार इंगलैड के खिलाफ मिली है। भारती महिला टीम विश्व कप में लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। (India In Semifinal)

2020 की उपविजेता भारत की महिला टीम लगातार तीसरी और कुल पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है। भारत की महिला टीम पिछले संस्करण में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 2020 में फाइनल में मेलबर्न में 85 रन से हार गई थी। रोचक बात यह है कि भारत ने 2020में पूल ए में सिडनी में आगाज ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हरा कर किया था।

टीम इंडिया ने टॉस जीत बैटिंग का फैसला लिया

केबेरा के सेंट जॉर्जिया मैदान पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। इस दौरान स्मृति मंधाना 87 रन की शानदार पारी खेली जो उनका टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर है। (women t20 world cup)

मैच की दूसरी पारी में बारिश ने डाला खलल

155 रन का पीछा करने उतरी आयरिश टीम ने पहले ही ओवर में दो विकेट गवां दिए। जब आयरिश टीम की पारी मात्र 8.2 ओवर हुई थी तो बारिश आ गई जिसके बाद मैच नहीं हो सका। उस समय तक आयरिश टीम ने 54 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम को 5 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : भारत ने 6 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल, जडेजा ने दूसरी पारी में झटके 7 विकेट

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया काे बड़ा झटका, वार्नर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, मोहम्मद सिराज की गेंद लगी थी सिर में

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook