लुधियाना में पहली बार पहुंची बॉलीबुड अभिनेत्री
दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
फिक्की एफएलओ लुधियाना चेप्टर की ओर से होटल हयात में आयोजित एक समारोह में बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री एवं ज्वेलरी डिजाइनर नीलम कोठारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई। इस समारोह में चेयरपर्सन राधिका गुप्ता ने उनका स्वागत किया और पूर्व चेयरपर्सन मन्नत कोठारी ने अभिनेत्री से सवाल पूछे । नीलम ने अपने फिल्मी करियर और ज्वेलरी डिजाइनिंग के बारे में खुलकर जवाब दिए। नीलम ने बताया कि केवल लुधियाना में ही नहीं, बल्कि पंजाब में वह पहली बार आई हैं । इन दिनों वह ज्वेलरी डिजाइनिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि अभी उनका फिल्मों में आने का कोई विचार नहीं है। मगर अगले साल में एक वेब सीरीज में गेस्ट अपीयरेंस जरूर दिखेंगी । ज्वेलरी ट्रेंड के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान में रोजाना प्रयोग में आने वाली ज्वेलरी का ट्रेंड है, क्योंकि विवाह शादियों में अब कम उपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने पैशन को न छोड़े और स्वतंत्र होकर काम करें। नीलम ने कहा कि लुधियाना आकर उन्हें काफी अच्छा लगा है। समारोह के दौरान अनामिका घई ने दर्शकों का स्वागत किया और राधिका गुप्ता को मंच पर आमंत्रित किया। राधिका ने अतिथि का स्वागत किया और मन्नत कोठारी ने नीलम के साथ उनकी जीवन यात्रा के बारे में बातचीत की। अंकिता गुप्ता और नेहा गुप्ता ने नीलम के साथ रैपिड फायर राउंड का जमकर लुफ्त उठाया। श्वेता जिंदल ने दर्शकों के सवालों का जवाब दिया । अंत में सनम मेहरा ने धन्यवाद किया।