Charkhi-Dadri: तीन बार से ज्यादा थाने में न बुलाई जाए महिला: सोनिया अग्रवाल

0
126
तीन बार से ज्यादा थाने में न बुलाई जाए महिला: सोनिया अग्रवाल
तीन बार से ज्यादा थाने में न बुलाई जाए महिला: सोनिया अग्रवाल

Charkhi-Dadri (आज समाज)चरखी दादरी: तीन बार से ज्यादा किसी महिला को थाने नहीं बुलाया जा सकता है। अगर महिला तीन बार थाने आ जाती है और उसके बाद भी बातचीत की जरूरत पड़े तो पुलिस उसके घर पहुंचेगी। ये निर्देश बुधवार को दादरी महिला थाने का निरीक्षण करने पहुंचीं हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने दिए। यह भी कहा कि अगर कोई महिला लिखना नहीं जानती है तो एसएचओ उसकी शिकायत लिखेंगे। बुधवार दोपहर 1:15 बजे हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल महिला थाने पहुंचीं। उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण कर केसों से संंबंधित फाइलों की जानकारी ली। मीडियाकर्मी जब महिला थाने कवरेज करने पहुंचे तो गेट पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने एसएचओ का निर्देश बताकर उन्हें रोक दिया। यह मामला उपाध्यक्ष के संज्ञान में आया तो उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति पहली बार देखी है। उन्होंने इस संबंध में डीसी मनदीप कौर से भी बातचीत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि निरीक्षण का मकसद महिलाओं में जागरूकता लाना है। मीडिया यह काम बखूबी करता है। ऐसे में कवरेज करने से रोकना सही नहीं है। उपाध्यक्ष ने महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंचीं शिकायतकतार्ओं की शिकायतें सुनीं। थाना प्रबंधक को संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने और निरीक्षण के दौरान मिलीं कमियों को दुरुस्त करने के लिए निर्देश किया।