Aaj Samaj (आज समाज),Women Should Apply Till August 14 To Take Ration Depot, पानीपत : जेजेपी प्रेस प्रवक्ता जयदेव नौल्था ने बताया हरियाणा सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की महिलाओं को एक बार फिर राहत दी है। महिलाओं को राशन डिपो में 33 फीसदी हिस्सा दिलाने का चुनावी वायदा पूरा करते हुए आवेदन की तिथि सात अगस्त सुबह 10 बजे तक तय की गई थी। इसी दौरान डिप्टी सीएम के पास प्रदेश के हर कोने से यह संदेश पहुंचा कि आवेदन में संलग्न होने वाले दस्तावेज तैयार नहीं होने की वजह से समय लग रहा है, इस कारण अतिथि तिथि को बढ़ाया जाए।
  • जिला में 501 में से महिला को मिलेंगे 165 राशन डिपो, अभी सिर्फ 13 ही डिपो चला रही महिलाएं
  • सरकारी दफ्तरों के नहीं काटना चक्कर, आवेदनकर्ता सरल पोर्टल पर करें आनलाइन आवेदन : जयदेव नौल्था

डिपो में 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को

महिलाओं के इस आग्रह को भी स्वीकारते हुए डिप्टी सीएम ने अब राशन डिपो लेने के लिए आवेदन तिथि 14 अगस्त शाम पांच बजे तक कर दी है। इसका लाभ पानीपत जिला की इच्छुक आवेदकर्ता महिलाओं को भी मिलेगा। इसके लिए यहां की महिलाओं ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया है। जजपा प्रवक्ता जयदेव नौल्था ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है। उनके इस विभाग में राशन डिपो में 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देने का ऐलान पिछले दिनों किया गया था।

165 राशन डिपो महिलाओं को मिलेंगे

अगर हम पानीपत जिला की बात करें तो जिला में कुल 1 लाख 37 हजार 269 राशनकार्ड है, इनमें 5 लाख 20 हजार 876 सदस्य है। एएवाई व बीपीएल की बात करें जिला में एएवाई श्रेणी में 16 हजार 492 राशन कार्ड और इनमें 58 हजार 820 सदस्य है। इसी तरह बीपीएल श्रेणी में 1 लाख 20 हजार 777 राशन कार्ड है और इनमें 4 लाख 62 हजार 56 सदस्य है। जहां डिपो संख्या की बात करें तो जिला में 501 राशन डिपो है। इस हिसाब से 165 राशन डिपो महिलाओं को मिलेंगे।

जिला में फिलहाल यह मिल रही राशन सामग्री

पानीपत जिला में फिलहाल तीन खाद्य सामग्री गेहूं, चीनी व सरसों तेल राशन डिपो पर मिल रहा है। एएवाई कार्डधारक को कुल 35 किलो व बीपीएल कार्ड में 5 किलोग्राम प्रति सदस्य के हिसाब से गेंहू दिया जा रहा है। गेहूं का कोई पैसा एएवाई व बीपीएल कार्डधारकों से नहीं लिया जा रहा। चीनी की बात करें तो एएवाई व बीपीएल दोनों श्रेणियों को एक-एक किलोग्राम चीनी 13 रुपये 50 पैसे के हिसाब से हर माह दी जाती है। एक लाख से कम इनकम वाले कार्डधारकों को दो लीटर सरसों तेल कुल 40 रुपये में दिया जा रहा है।

 

गीता पलड़ी महिला अध्यक्ष जजपा

डिप्टी सीएम ने बढ़ाया महिलाओं का मान

जेजेपी की जिला महिला अध्यक्ष गीता पलड़ी का कहना है कि प्रदेश में महिलाओं का मान बढ़ाने में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोई कसर नहीं छोड़ रहे। पहले पंचायती राज में पुरूषों के बराबर महिलाओं को हक दिलाया। अब राशन डिपो में 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने का काम किया है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर होगी, जिसका लाभ भविष्य में उनकी संतान परिवार को मिलेगा।