प्रवीण वालिया, करनाल
Women Self-Reliant भाजपा महिला मोर्चा जिला करनाल की और से निगदू के वरिष्ठ कन्या हाई स्कूल में आनंद महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमे स्कूली बच्चों को जर्सीयां भी वितरित की गई। (Women Self-Reliant) आनंद महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा सुमित्रा चौहान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा उपस्थित रहे। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्षा सुमित्रा चौहान ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को बिना गारंटी लोन देना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को प्राथमिकता देना और उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में बढ़ावा देना, महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए उनको उज्ज्वला योजना, हर घर नल हर घर जल योजना, हर घर बिजली योजना जैसी योजनाओं को लागू करना शामिल है।