सांपला : महिलाओं ने जलघर पर जड़ा ताला

0
588

प्रवीन दतौड़, सांपला :
गांव नौनंद की महिलाओं ने पीने की पानी की समस्या को लेकर शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जलघर पर ताला जड़ दिया । महिलाओं द्वारा  जलघर पर ताला जडऩे की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया । जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित पुलिस गुप्तचर विभाग मौके पर पहुंचा । एसडीओ अनिल रोहिल्ला ने ग्रामीणों से मोबाइल पर बात कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया । एसडीओ के आश्वासन के बाद महिलाओं ने ताला खोल दिया ।  महिला निर्मला, दर्शना, सरोज, रितू, सोनू, सोनिया,पटाशो, सकीना,कमलेश,  नीता, मीनू आदि का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा तैनात कर्मचारी महताब मनमानी करता है। कर्मचारी कई दिनों बाद चंद मिनट ही पानी की सप्लाई दे रहा है। जिस कारण रोजमर्रा के काम बाधित हो रहे है। समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चूका है। लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा । महिलाओं का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता वह जलघर का ताला नहीं खोलेगीं । वहीं एसडीओ अनिल रोहिल्ला का कहना है कि ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा । वह अभी किसी काम के चलते आउट ऑफ स्टेशन है। जिस कर्मचारी का व्यवहार ग्रामीणों के प्रति सकारात्मक नहीं उसका सोमवार को तबादला कर दिया जाएगा । हालांकि पहले नहरी पानी 30 दिनों में आता था, लेकिन फिलहाल 42 दिनों में आ रहा है। इसके चलते भी थोड़ी समस्या आ रही है। इसका समाधान करने का भी प्लान तैयार कर लिया गया है।