Sirsa News: महिला बंदियों को दिया जाएगा रोजगारपरक प्रशिक्षण: रेनू भाटिया

0
6
महिला बंदियों को दिया जाएगा रोजगारपरक प्रशिक्षण: रेनू भाटिया
Sirsa News महिला बंदियों को दिया जाएगा रोजगारपरक प्रशिक्षण: रेनू भाटिया

राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने किया जेल का निरीक्षण
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया और वहां रह रही महिला कैदियों की स्थिति के बारे में जेल अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने महिला कैदियों को दी जा रही सुविधाओं के साथ-साथ साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि सिरसा की जेल में 48 से 50 महिला बंदी हैं। यह बहुत ही अफसोस की बात है कि बहुत सी महिला कैदी हेरोइन तस्करी के केस में बंद है। ऐसी महिला बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आयोग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि जब भी ये बाहर निकले तो समाज की मुख्यधारा से जुड़ें और दोबारा क्राइम की ओर ना जाएं।

इस संबंध में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के साथ बातचीत की गई है और जल्द ही इस दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक कैदियों को नशा से मुक्त करने व क्राइम लाइन से दूर करने की दिशा में बेहतर प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर जेल अधीक्षक संजीव, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. दर्शना सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमारी, रेखा अग्रवाल आदि उपस्थित रही।

समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में किया जा रहा कार्य

महिला कैदियों को स्पोर्टस, कुकिंग, पैकिंग आदि कार्य जोड़ा जा रहा है, जोकि बहुत ही सराहनीय पहल है। महिलाओं के मामले में ऐसी कई महिला बंदी है, जिन्हें उनके परिवार या सगे संंबंधी एडोपट नहीं करते हैं। ऐसे में ये महिलाएं दोबारा से क्राइम की ओर चली जाती है। इसके लिए हमने महिलाओं की टीम बनाई है, जोकि इन महिला कैदियों को लीगल सहयोग के साथ-साथ उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में कार्य करेंगी। इसी कड़ी में महिला कैदियों को ड्रोन प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम बनाया गया है, ताकि बाहर आने पर ये महिलाएं अपने स्वयं का रोजगार कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ सकें।

यह भी पढ़ें : Bharat Brand: योजना के तहत 23 अक्टूबर से मिलेगा सस्ता, आटा, चावल व दालें