आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Women Power Society: महिला व बाल विकास को समर्पित वूमेन पावर सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिक़ा अरोड़ा और प्रदेश अध्यक्ष ऋषि पारीक के आदेशानुसार सोनिया चोपड़ा को प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष ऋषि पारीक ने बताया कि प्रत्येक युवा महिलाओं का सम्मान करें। इसके लिए जगह जगह पर मीटिंग भी होगी। सोनिया चोपड़ा ने भी कहा कि उन्हें जो ये दायित्व मिला है।
उसे वो पूरी लगन के साथ पूरा करेंगी और अगर किसी भी महिला के साथ कोई भी अत्याचार होता है तो वो और उनकी पूरी टीम डटकर मुक़ाबला करेगी। इस काम में वह प्रशासन का भी पूरा साथ देगी। यूथ चेयरमैन बृज लाल गुप्ता ने भी बधाई दी और नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। इस मौके पर कृष्णा, पूनम, टीना आदि उपस्थित रहे। Women Power Society
Read Also : अकबर-बीरबल की कहानी : बीरबल की योग्यता Birbal’s Qualification
Connect With Us : Twitter Facebook