लूट के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं का पथराव Women Pelted Stones On Police

0
353

आज समाज डिजिटल, फरीदाबाद:
Women Pelted Stones On Police: फरीदाबाद की कलंदर कॉलोनी में गुरुवार लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने पुलिस टीम पर पथराव हो गया। इसमें 4 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे पुलिस टीम को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूकते।

वारदात में तीन बाइक सवार शामिल Women Pelted Stones On Police

क्राइम ब्रांच टीम को सूचना थी कि जेसीबी चौक के समीप से तीन बाइक सवार युवक लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। जब लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल का नंबर ट्रेस किया गया, उसका पता कलंदर कॉलोनी में मिला, जिसके बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम के इंचार्ज अपने चार साथियों के साथ रेड करने पहुंची। वहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी को भगाने के लिए वहां की महिलाओं ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया।

पथराव में महिलाएं भी पीछे नहीं Women Pelted Stones On Police

हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, लगभग 15 से 20 महिलाओं ने एकदम पुलिस की गाड़ियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने पकड़े गए आरोपी को कब्जे से नहीं जाने दिया और पत्थर करने वाली भी कई महिलाओं को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों का स्थानीय अस्पताल में उपचार करवा कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बाकी बचे आरोपियों की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।

Read Also : आस एहसास ने जरूरतमंद औरतों को जागरूक कर मनाया वर्ल्ड हेल्थ डे: World Health Day

Read Also : मुख्यमंत्री के संभावित दौरा कार्यक्रम को लेकर डीसी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा DC Took Stock Of The Arrangements

Read Also : पौधारोपण से ही हरा-भरा होगा हमारा वातावरण:एडवोकेट चेतना अरोड़ा: Plantation Drive

Read Also : डीटीएफ बंगा के शंकर दास प्रधान चुने गए, बंगामें डीटीएफ अध्यापक संगठन के नए चुने पदाधिकारि: Shankar Das Of DTF Banga

Connect With Us : Twitter Facebook