Nuh News: नूंह में अवैध निर्माण तोड़ने गई डीटीपी की टीम पर महिलाओं ने किया पथराव

0
86
Nuh News: नूंह में अवैध निर्माण तोड़ने गई डीटीपी की टीम पर महिलाओं ने किया पथराव
Nuh News: नूंह में अवैध निर्माण तोड़ने गई डीटीपी की टीम पर महिलाओं ने किया पथराव

ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ भी की हाथापाई
(आज समाज) नूंह: अवैध निर्माण को तोड़ने गई डीटीपी की टीम पर महिलाओं ने पथराव कर दिया। पथराव में बुलडोजर के शीशे टूट गए। हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई है। इस दौरान महिलाओं ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ भी हाथापाई की। मामला बीते कल देर शाम का है। जिला नगर योजनाकार अधिकारी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिनेश कुमार ने बताया कि विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि पुन्हाना के पटाकपुर, ठेक और डुडौली में भूमाफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित कर उनमें निर्माण कार्य कराया जा है।

सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर अवैध निर्माण कार्य को बुलडोजर से ढहाया गया। डीटीपी अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि विभाग की टीम ने गांव पटाकपुर में करीब 7 एकड़ भूमि में निमार्णाधीन डीपीसी और कनेक्टिंग रास्तों को ध्वस्त किया। इसके साथ ही गांव डुडौली सीमा में करीब 5 एकड़ भूमि में विकसित कॉलोनियों को तोड़ा गया।

अधिकारियों को दी जान से मारने की धमकी

जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि जब टीम गांव ठेक में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने लगी, तो बुलडोजर के सामने दर्जनों महिलाएं इकट्ठा हो गई। महिलाओं ने बुलडोजर पर पथराव कर दिया। पथराव में बुलडोजर का शीशा टूट गया। गनीमत रही इस पथराव में किसी को कोई चोट नहीं आई। डीटीपी अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि महिलाओं ने उनके साथ गाली-गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी देवी सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : RG Kar Case: सीबीआई ने दोषी संजय रॉय की सजा को हाई कोर्ट में दी चुनौती