Powerful Women of Haryana Award : उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधिकारियों को पावरफुल वूमेन ऑफ हरियाणा अवार्ड से सम्मानित किया

0
182
Powerful Women of Haryana Award
Aaj Samaj (आज समाज),Government Women’s College Matlauda,पानीपत :  वीरवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने लघु सचिवालय में महिला अधिकारियों को नारी शक्ति अवार्ड 2024 से नवाजा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सविता आर्य ने की तथा बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त डॉ पंकज यादव ने शिरकत की। उनके साथ जिला कल्याण अधिकारी जयपान सिंह हुड्डा रहे। अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा सीटीएम टीनू पोसवाल, एचसीएस, ज्वाइंट कमिश्नर मनी त्यागी एचसीएस व सुदेश राणा नायब तहसीलदार को सम्मानित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए आप मिसाल है।

जिस समाज में महिलाओं को सम्मान मिलेगा वही समाज आगे बढ़ेगा 

जिस समाज में महिलाओं को स्थान और सम्मान मिलेगा वही समाज आगे बढ़ेगा और सशक्त होगा। एक बेटे को शिक्षा देने से एक ही परिवार का भला होगा, लेकिन एक बेटी को शिक्षा देने से दो परिवारों में शिक्षा जाती है।देश की संस्कृति भी नारी के सम्मान में है। नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाली महिला अधिकारियों एवं महिला विरुद्ध अपराध व जागरूकता कार्यक्रमों में विशेष भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया उसके लिए सभी को बधाई दी। समिति की अध्यक्ष सविता आर्या ने कहा कि हमारी समिति पिछले नौ वर्षो से जिन मासूम बच्चियों और नारी सम्मान के लिए समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और कुरीतियों के खिलाफ इस लड़ाई में हमेशा कहीं न कहीं इन सभी महिला अधिकारियों ने हमारा सहयोग किया हैं। इसलिए हमारे लिए यह सभी पावरफुल वूमेन है। समिति की सचिव नीता रानी ने सभी का बुके देकर स्वागत किया।

इन महिलाओं को किया गया सम्मानित 

सीटीएम टीनू पोसवाल, ज्वाइंट कमिश्नर मनी त्यागी, सुदेश राणा नायब तहसीलदार, निधि गुप्ता डीसीपीओ, सरोज कुमारी लोकपाल, मॉडल टाउन थाना प्रभारी रेखा रानी, महिला थाना प्रभारी आशा दहिया, रितु शर्मा महिला एवं बाल विभाग, डॉ सोनिया सोनी, डॉ रजनी शर्मा, डॉ अंजू मलिक, सुरेंद्र कौर आदि।