आज समाज डिजिटल, पानीपत :
महिलाओं का ठीक स्वास्थ्य उनके साथ होने वाली घरेलू हिंसा को रोक सकता है या हिंसा को रोकने में कामयाब हो सकने में सहायक हो सकता है ये कहना है महिला प्राेटेक्शन अधिकारी रजनी गुप्ता।
हर दूसरी महिला काे कैल्शियम की कमी
समाजसेवी अर्चना और रितु माथुर के साथ मिलकर प्राेटेक्शन अधिकारी रजनी गुप्ता ने महिलाओं के मुद्दे पर बातचीत की। समाजसेवी ने ग्रामीण स्तर पर महिलाओं काे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की इच्छा जाहिर की। उन्हाेंने कहा कि वाे निजी टेस्ट लैब चलाते हैं, जिसमें महिलाओं का फ्री में कैल्शियम का टेस्ट किया जाता है। ग्रामीण स्तर पर लगभग हर दूसरी महिला काे कैल्शियम की कमी हाेती है, हम उनकी मदद करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें : लीव इन में मोनिका के साथ रह रही थी नीना, नहर से मिली लाश
ये भी पढ़ें : पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रो. दलजीत कुमार को मिला प्रशस्ति–पत्र