Aaj Samaj (आज समाज), Women Naked Parade Update, इंफाल: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार जा चुके हैं। राज्य की पुलिस ने कल सुबह सबसे पहले मुख्य आरोपी हुईरेम हिरोदास मैती (32) को दबोचा था। उसके बाद शाम तक एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया। रात को दो और आरोपी अरेस्ट किए गए। इस बीच भीड़ ने एक आरोपी का घर जला दिया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि सरकार अपराधियों के लिए मौत की सजा पर विचार कर रही है।
- सरकार अपराधियों के लिए मौत की सजा पर विचार कर रही : सीएम बीरेन सिंह
- किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा, वारदात से पूरा देश शर्मशार : मोदी
चुराचांदपुर में प्रदर्शन शुरू
बुधवार को वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद से मणिपुर से दिल्ली तक हड़कंप मच गया है। कई लोग व राजनीतिक दल वारदात की कड़ी निंदा कर रहे हैं। उधर मणिपुर में के चुराचांदपुर में प्रदर्शन शुरू हो गया। हजारों लोगों ने कल काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
वीडियो में महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें भी करते दिख रहे आरोपी
महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की वारदात 4 मई को राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले की है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके कुछ लोग ले जा रहे हैं। आरोपी महिलाओं से इस दौरान अश्लील हरकतें कर रहे हैं। मुख्य आरोपी आरोपी हुईरेम पेची अवांग लेकई का रहने वाला है।
वीडियो देखकर हम बहुत परेशान : सुप्रीम कोर्ट
महिलाओं को नग्न घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वीडियो देखकर हम बहुत परेशान हुए हैं। सीजेआई ने कहा, हम सरकार को वक्त देते हैं कि वो कदम उठाए। अगर वहां कुछ नहीं हुआ तो हम कदम उठाएंगे। पीएम मोदी ने कल कहा कि इस वारदात ने 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार किया है। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें :
- Wrestler Sexual Harassment: यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण और तोमर को सशर्त नियमित जमानत
- Earthquake News: जयपुर और मणिपुर में भूकंप, जयपुर में चंद मिनट में 3 बार डोली धरती
- Action On Abdul Qadir For Urinate: वंदे भारत का वॉशरूम यूज करने पर 1000 रुपए जुर्माना
Connect With Us: Twitter Facebook