Women Naked Parade Case: मणिपुर से दिल्ली तक हड़कंप, सुप्रीम कोर्ट बोला-सरकार एक्शन ले वरना हम लेंगे

0
363
Women Naked Parade Case
मणिपुर से दिल्ली तक हड़कंप, सुप्रीम कोर्ट बोला-सरकार एक्शन ले वरना हम लेंगे

Aaj Samaj (आज समाज), Women Naked Parade Case, नई दिल्ली: मणिपुर में तीन मई से जारी हिंसा के बीच दो महिलाओं को भीड़ के बीच निर्वस्त्र घुमाने का एक वीडियो वायरल हुआ है जिस पर मणिपुर से दिल्ली तक हड़कंप मच गया है। वारदात पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र व राज्य सरकार आगबबुला हो गए हैं। वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, वीडियो देखकर हम बहुत परेशान हुए हैं और सरकार को मामले में कड़ा कदम उठाने के लिए समय देते हैं। यदि सरकार सख्त कदम उठाने में विफल रही तो हम कार्रवाई करेंगे।

  • मामले में पहली गिरफ्तारी, दोषियों को दे सकते हैं मृत्युदंड: मुख्यमंत्री
  • वारदात से 140 करोड़ देशवासी शर्मशार हुए : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मानसून सत्र के पहले दिन संसद में विपक्ष का हंगामा

मामले को लेकर संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने हंगामा किया जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक स्थगित कर दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वारदात पर गहरा दुख जताया और कहा कि इससे 140 करोड़ देशवासी शर्मशार हुए हैं। इस बीच मामले में एकआरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह यह जानकारी दी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम बीरेन सिंह से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम बीरेन सिंह के साथ वारदात पर बात की है। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने इसमें संलिप्त सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह मामले में पहली गिरफ्तारी की गई है। सीएम ने कहा कि वीडियो सामने आने के तुरंत बाद राज्य सरकार ने वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मामले में गहन जांच चल रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाए।

मौत की सजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा

सभी को मौत की सजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। मामले में केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करने पर रोक लगा दी है। बता दें कि महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की वारदात चार मई को राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई है और इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद देशभर में हड़कंच मच गया है।

किसी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की वारदात सुनकर मेरा दिल क्रोध और पीड़ा से भर गया। इस वारदात से पूरा देश शर्मशार हुआ है। इस तरह की वारदात किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली है। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसके गुनहगारों कों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। ये बेइज्जती पूरे देश की है। पीएम ने कहा, मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कहता हूं कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करें। माताओं-बहनों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएं। हिंदुस्तान के किसी भी कोने या किसी भी राज्य में राजनीतिक वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून-व्यवस्था और बहनों का सम्मान प्राथमिकता है।

मामले का मुख्य आरोपी हुइरेम हेरोदास मेइतेई

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook