रोहतक: वुमेन मिलिट्री पुलिस प्रवेश परीक्षा री-शेड्यूल – रत्नदीप खां

0
628

संजीव कुमार, रोहतक:
भारतीय सेना में वूमेन मिलिट्री पुलिस की भर्ती कार्यक्रम को पुन: निर्धारित किया गया है। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक रत्नदीप खां ने बताया कि रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत जिलों के लिए 15 जनवरी से 22 जनवरी तक अंबाला के खारगा स्टेडियम में भर्ती रैली आयोजित की गई थी। इस भर्ती रैली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 जून को आयोजित की जानी थी।

अब यह कार्यक्रम पुन: निर्धारित कर दिया गया है। नए कार्यक्रम के अनुसार सामान्य प्रवेश परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी। रतनदीप खां ने बताया कि अंबाला की भर्ती रैली और मिलिट्री हॉस्पिटल, अंबाला के मेडिकल बोर्ड द्वारा फिट घोषित की गई महिला उम्मीदवारों को नए एडमिट कार्ड जारी करने की जरूरत है। भर्ती रैली में फिट घोषित की गई सभी महिला उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे भर्ती रैली स्थल पर जारी किए गए एडमिट कार्ड को 18 जुलाई तक भर्ती कार्यालय रोहतक में जमा करवा कर सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें।