आज समाज डिजिटल, पानीपत:
महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा सितंबर माह को प्रदेश भर में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पोषण माह के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यक्रमों का आयोजन कर और रैली निकालकर महिलाओं को अनीमिया, डायरिया, पोषण आहार और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को आंगनवाड़ी केन्द्र ददलाना में सीडीपीओ परमिंदर कौर द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया।
महिलाओं को पौषण आहार के प्रति किया जागरूक
कौर ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक और संतुलित भोजन खाना चाहिए। हमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों के संतुलित आहार का विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि हमें हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ-साथ दालों का भरपूर मात्रा में प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही हमें उन पदार्थों का सेवन अधिक करना चाहिए जिनमें कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन प्रचुर मात्रा में विद्यमान हो, ताकि हमारा शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहे। उन्होंने अनीमिया और डायरिया रोगों के लक्षण और बचाव के बारे में भी महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हमें अपने घर के आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए है । उन्होंने कहा कि जहां सफाई होती है वहां से बीमारियां कोसों दूर रहती हैं। इस अवसर पर उनके साथ सुपरवाइजर सुनीता चौधरी, आंगनवाड़ी वर्कर देवकी, रोहिणी, कांता देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रही।
ये भी पढ़ें : हरियाणवी वेब सीरीज कलाकारों को एक छत के नीचे लाई: यशपाल शर्मा
ये भी पढ़ें : संकुल स्तर पर चयनित विद्यार्थी मॉडल संभागीय स्तर पर फरीदाबाद प्रदर्शनी में लेंगे हिस्सा